Maharajganj

मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी धाम में भंडारा करेंगे सोनवल के ग्रामीण, नेपाल रवाना हुआ ग्रामीणों का जत्था

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- मौनी आमावश्या के दिन नेपाल के त्रिवेणी धाम में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए सोनवल गांव की ओर से वहां पर वृहद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को पूर्व ग्राम प्रधान रामसेवक चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों का जत्था जयश्रीराम के नारों के साथ नेपाल के त्रिवेणी धाम के लिए रवाना हो गया है। पूर्व ग्राम प्रधान रामसेवक चौधरी ने बताया कि श्रीत्यागी कुटी त्रिवेणी धाम के महंत त्यागी बनारसी दास जी महाराज एवं साध्वी शाल्वीदास के निर्देश के क्रम में सोनवल गांव की ओर से वहां पर मौनी आमावश्या के पर्व पर वृहद भंडारे का आयोजन रखा गया है। जिसमें गांव के समस्त ग्रामीणों का योगदान शामिल है। वहां पर पहुंचने वाले ग्रामीण स्वयं स्नान ध्यान और पूजा पाठ करने के बाद वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में भी  लगे रहेंगे। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान के साथ ही साथ कोदई प्रसाद मौर्य, सुदर्शन यादव, बृजकिशोर यादव, साहब चौधरी, रामप्रीत यादव, कैलाश पटेल, भोला चौधरी, ओमप्रकाश पटेल,बनवारी चौधरी , रामसमुझ भारती, रोहित यादव , मुनीब चौधरी, अंबरिश चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल